रायपुर में कुल 18 स्थानों पर बनाया जाना प्रस्तावित प्रत्येक स्मार्ट टायलेट ओडीएफ डबल प्लस की सुविधाओं सहित वेटिंग हाल में टीवी एसी सुविधा सहित वातानुकूलित रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर
रायपुर(IBN-24NEWS) आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी शहर रायपुर के भिन्न दो स्थानों नगर निगम जोन नम्बर 5 के तहत भाटागांव बीएसयूपी यूनिहोम्स के समीप वार्ड पार्षद उत्तम साहू सहित एवं नगर निगम जोन क्रमांक 10 के तहत गुरूमुख सिंह नगर क्षेत्र में वार्ड पार्षद एवं निगम जोन नम्बर 10 के जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा सहित गणमान्यजनों एवं कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा सीबूलाल पटेल जोन सहायक अभियंताओं उपअभियंताओं निगम मुख्यालय नगर निवेश शाखा के उपअभियन्ता विकास साहू एवं अन्य सम्बंधित निगम अधिकारयों की उपस्थिति में दो नवीन स्मार्ट टायलेट के निर्माण एवं विकास की शीघ्र सौगात देने श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारम्भ करवाया. महापौर एजाज ढेबर ने दोनों स्थानों पर तय समयसीमा के भीतर स्मार्ट टायलेट का निर्माण एवं विकास कार्य सतत मॉनिटरिंग करवाकर गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को स्थल पर दिये. महापौर एजाज ढेबर ने नागरिकों को बताया कि राजधानी शहर रायपुर में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र 18 विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट टायलेट बनाया जाना प्रस्तावित है. इसमें सबसे पहला स्मार्ट टायलेट शास्त्री बाजार में लोकार्पण हाल के दिनों में किया जा चुका है एवं लोग उसका सदुपयोग करके उसका लाभ उठा रहे हैँ. वहीं रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में स्मार्ट टायलेट का निर्माण कार्य वर्तमान में स्लेब लेवल तक हो चुका है जिसे शीघ्र पूर्ण करवाने के जनहित में निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये हैँ.आज दो स्थानों भाटागांव बीएसयूपी यूनिहोम्स के समीप एवं गुरूमुख सिंह नगर में स्मार्ट टायलेट का निर्माण एवं विकास वार्ड पार्षदगणों के साथ प्रारम्भ कर दिया गया है जो समयसीमा में पूर्ण करवाया जायेगा. इसके बाद शीघ्र उपयुक्त स्थानों का सर्वे करवाकर चयन करके 14 स्थानों पर स्मार्ट टायलेट का निर्माण एवं विकास कार्य जनहित में जनसुविधा हेतु प्रारम्भ करवाया जायेगा. इस प्रकार सभी 18 स्मार्ट टायलेट की जनसुविधा राजधानीवासियों को शीघ्र उपलब्ध करवाने कार्य किया जायेगा. प्रत्येक स्मार्ट टायलेट ओडीएफ डबल प्लस की सुविधाओं सहित वातानुकूलित बनाया जायेगा एवं सभी स्मार्ट टायलेट में टीवी एसी की जनसुविधा वेटिंग हाल में दी जाएंगी. पार्षद उत्तम साहू एवं जोन 10 के जोन अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा ने महापौर एजाज ढेबर को वार्ड में स्मार्ट टायलेट के निर्माण एवं विकास का कार्य शीघ्र करवाने भूमिपूजन करने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया।
0 Comments