बच्चों के लिए खेल एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों के लिए 10 दिवसीय समर कैम्प 11 मई से......।




संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


  गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही(IBN-24NEWS) 8 मई 2022/  क्लेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और  शिक्षा विभाग के सौजन्य से विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि का सदुपयोग एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।  

      जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 11 से 20 मई तक आयोजित निःशुल्क ग्रीष्म कालीन शिविर (समर कैम्प) में 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के कोई भी बच्चे शामिल हो सकते है। खेल  गतिविधियों के लिए शासकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय पेण्ड्रा एवं अन्य गतिविधियों के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  सेमरा में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।  समर कैंप प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक संचालित होगा। खेल गतिविधियों के अंतर्गत  खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, व्हॉलीबाल, कराटे, ताइक्वांडो एवं योग और अन्य मनोरंजनक गतिविधियों के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास, डांस क्लास, क्ले मॉडलिंग, पेंटिंग, स्पंज पेंटिंग, लेडी फिंगर प्रिंट पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग, पॉट डेकोरेशन, वेजिटेबल सलाद डेकोरेशन, ग्रेन डेकोरेशन, बॉटल डेकोरेशन, अबेकस, मैथ्स वर्किंग मॉडल, पेपर क्राफ्ट, कैलियोग्राफी, गायन एवं वादन आदि कार्यक्रम कराये जाएंगे। 

सभी गतिविधियां जिले के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा करायी जाएंगी तथा समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है एवं कैम्प में बच्चों को जलपान एवं आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जांएगी। इच्छुक प्रतिभागी खेल गतिविधियों के लिए श्री संजय कैवर्त्य मोबाइल 9098467511 एवं अन्य गतिविधियों के लिए श्री एन.के. तिवारी मोबाइल 7089439162 से संपर्क कर  पंजीयन करा सकते है।

Post a Comment

0 Comments