NH रोड निर्माण में घाट कटींन कार्य एवं संचालित गिटटी खदान की रॉयल्टी की राशि जारी करने ग्राम पंचायत कोनकोना की घोर उपेक्षा।



संवाददाता-हीरा दास महंत

कोरबा/पोड़ीउपरोडा(IBN-24NEWS) सर्व विदित हो कि ग्राम पंचायत कोनकोना अंतर्गत वर्ष 2017/18में NH रोड निर्माण कार्य में पंचायत अंतर्गत घाट कटींन, पत्थर, मिट्टी को परिवाहन ग्राम पंचायत गुरसियां की अपेक्षा बहुत अधिक हुआ था परंतु गौण खनिज की राशि गुरसियाँ की अपेक्षा कोनकोना को बहुत कम जारी किया गया था और कोनकोना सरपंच श्रीमति अमिता राज वा सचिव पंचगण द्वारा बताया गया कि जिला खनिज शाखा में जांच लिए पूर्व में ही आवेदन दिया गया था, वहां के प्रभारी संचालक नागसहाब द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कोनकोना के अंतर्गत हुई घाट कटींन कार्य का रॉयल्टी ग्राम पंचायत गुरसियाँ के नाम काटी गई है जिसकी विधिवत् जांच भौतिक सत्यापन कर राशि जारी करने के लिए जिलाधीश महोदया को दिनांक 25/06/2021को प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है, जिस पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया, परंतु इसी कार्य का गौण खनिज की राशि कि द्वितीय किस्त जारी करने से पहले भौतिक सत्यापन जांच करने जन दर्शन कार्यालय कोरबा में ग्राम पंचायत कोनकोना के सरपंच एवम् पंचों द्वारा फिर से आवेदन प्रस्तुत किया गया।



 इसी तारतग्य में कोनकोना पंचायत अंतर्गत मे DBL कंपनी द्वारा कैम्प लगाकर खनन में वर्ष 2020/21से गिटटी पत्थर का परिवाहन किया जा रहा है जिसकी रॉयल्टी की राशि भी आज तक कोनकोना पंचायत को जारी नहीं किया जा रहा है इस प्रकार ग्राम पंचायत को घोर उपेक्षा किया जा रहा है इस पंचायत की जिला गौण खनिज की राशि जारी नहीं करके यहां की विकास कार्य को बाधित किया जा रहा है !अब देखना यह होगा कि ख़बर लगने के बाद जिला अधिकारी क्या सुध लेकर कानूनी जांच क्या होता है।

Post a Comment

0 Comments