भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा के निर्देशानुसार सौंपा ज्ञापन।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शालिनी राजपूत के आदेशानुसार ,जिला अध्यक्ष कन्हैया राठौर के मार्गदर्शन मे एवं विभा सिंह नहरेल के नेतृत्व मे भाजपा महिला मोर्चा गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा कलेक्टर के माध्यम से राजपाल को रेडी टू ईट में बरती जाने वाली अनयमितता महिलाओं से छीने गए काम को वापस देने व अन्य मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम एसडीएम मरवाही को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौपने पहुंची भाजपा महिला मोर्चा के महिलाओं ने  बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रेडी टू ईट के निर्माण का कार्य स्व सहायता समूह की बहनों से छीन कर कृषि बीज विकास निगम को देने का दुर्भाग्य पूर्ण निर्णय लिया गया है शासन के इस फैसले से हजारों माताओं एवं बहनों का रोजगार छीन लिया गया रेडी टू ईट से हजारों महिलाओं के परिवारों का भरण पोषण हो रहा था चूंकि रोजगार छिन जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई हैं ।भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया एवं सरकार एवं प्रशासन से मांग की गई कि स्व सहायता समूहों की महिलाओं को रेडी टू ईट कार्य उन्हें वापस मिलना चाहिए उक्त कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष बृजलाल सिंह राठौर,दिलीप यादव, राखी सिंह गहलोत, मुकेश दुबे किशन सिंह ठाकुर, रानू नामदेव, मीरा पाव, उमा चक्रधारी, अहिल्या चंद्रा उर्मिला पाव, दुर्गा चंद्रा संतोषी चंद्रा,विमला ,मालती, बूदंकुअर,कलावती, कमलेशिया,रामकली, मानमती, अश्विन चतुर्वेदी, दिलेश्वर सिंह राजपूत, निर्मल चतुर्वेदी, नारायण केवट, ओमकार ओट्टी एवं भाजपा की अन्य महिलाए व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments