कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS)दीपका थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तिलवारी (डोंगरी) निवासी उषा बाई पति चंद्रभान दास जाति पनिका के द्वारा थाना पहुचं कर लिखित शिकायत किया गया है कि रेल्वे कॉरिडोर गेवरा से पेंड्रा बीट क्रमांक डोंगरी-तिलवारी के ठेकेदार एवं साइड इंचार्ज द्वारा उनके पूर्वजों के जमीन पर जिससे ग्रामीण महिला एवं उनके परिवार खेती किसानी कर अपना गुजर बसर करते आ रहे हैं।
शिकायत कर्ता की माने तो उनके उन्ही जमीन को रेल्वे ठेकेदार एवं साइड इंचार्ज द्वारा जबरजस्ती अवैध तरीके से मिट्टी ख़ुदाई कर ,तालाब नुमा बना दिया गया, जिसे मना करने गई ग्रामीण महिला के साथ ठेकेदार गनपत साइड इंचार्ज प्रेम चौधरी व उनके दो साथी के द्वारा अभद्र अश्लील हरकतें गाली गलौच, महिला के हाथ पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और इसकी शिकायत करोगी तो जान से मारने की धमकी भी दिया गया, अकेली महिला किसी तरह अपने आप को बचाती हुई घर पहुँच कर अपने पति से घटना के बारे में जानकारी दी, उसके बाद ग्रामीणों के साथ उसके पति घटना स्थल पर पहुचे तो ठेकेदार व उनके साथियों के द्वारा विवाद करने पर उतारू हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ पीड़ित महिला थाना पहुँच कर ठेकेदार व साइड इंचार्ज पर एफ आई आर करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है, अब देखने वाली बात होगी कि इस तरह ग्रामीण महिला से छेड़छाड़ करने वाले ठेकेदार व उनके सहयोगी पर क्या कार्यवाही होगी......
0 Comments