कृष्णा नगर में रेल कॉरिडोर मुआवजा की मांग पर धरना जारी।
संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) आज उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति कृष्णा नगर इकाई समिति ने रेलवे से प्रभावित बस्तीवासियों ने लगातार लगभग 4 दिनों से अपनी जायज मांगों को लेकर अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन करते हुए रेलवे विभाग से मांग कर रहे है लेकिन मांगों पर अभी तक रेलवे विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं हो पा रहा है जिसे पर अपनी जायज मांगों को लेकर कार्यस्थल में मशीन को बंद कराते हुए रेल पथ के कार्यस्थल पर पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गए ।
गौरवतलब है कि गेवरा पेंड्रा रेल कॉरिडोर से जोड़ी जाने वाली कृष्णा नगर बस्ती चारों दिशाओं से प्रभावित हो रही है पूर्व में किए गए अर्जन के 42 परिवार प्रभावित हुए हैं जिसमें से 16 प्रभावित परिवारों की घर कुआं बाड़ी आदि सर्वे मूल्यांकन करने के बाद मुआवजा का भुगतान आज पर्यंत तक नहीं किया गया है और रेलवे लाइन बिछाने से बस्तीवासी चारों दिशाओं से घिर रहे हैं बस्तीवासियों को डर सता रहा है कि प्रदूषण और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा बस्तीवासियों का कहना है कि संपूर्ण कृष्णा नगर बस्ती को अधिग्रहण कर एक उत्तम व्यवस्था व मुआवजा दिया जाना चाहिए साथ ही साथ जिन परिवारों की मुआवजा का रेलवे विभाग ने 18 लाख प्रति एकड़ भुगतान किये है रेलवे एक्ट के तहत लगभग 25 लाख निर्धारण किया गया है और क्षतिपूर्ति की राशि भी दिया जाए ऐसा बस्तीवासियों की मांग है जब तक इन मांगों को रेलवे विभाग द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा ।
प्रभावितों को संबोधित करते हुए समाजसेवी मनीराम भारती बेलटिकरी सरपंच बसंत कुमार कंवर सुवाभोड़ी सरपंच रविंद्र जगत ऊर्जाधानी संगठन दीपका के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम क्रांति सेना दीपका संयोजक उमा गोपाल सुरेश पटेल लाला साहू और अन्य लोगों ने कहां कि कृष्णा नगर बस्तीवासियों की मांगे जायज है और मांगों को रेलवे विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द निराकरण करके न्याय करें साथ में बस्तीवासियों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देते हुए मांगों के लिए एकजुट व एकता बनाकर लड़ेंगे तो निश्चित ही संघर्ष का परिणाम अच्छा व जीत हासिल होगी ।
ऊर्जाधानी संगठन अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा है मुआवजा के लिए छोड़े गए 16 परिवार के साथ साथ जमीन का मुआवजा 24 लाख करने , और कृष्णा नगर का सम्पूर्ण अधिग्रहण की मांग पर चौथे दिन भी धरना दिया गया है आज रेल पथ निर्माण कार्य को रोक दिया गया ।
आंदोलन में ललित महिलांगे संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित रहे ।
0 Comments