कोरबा(IBN-24NEWS) दिनांक 7-4-2022 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत मुनगाडीह के अंतर्गत आने वाले तीन प्राथमिक शाला ने मिलकर अंगना मा शिक्षा मेला का आयोजन किया।
इस मेले में मुख्य रूप से माता उन्मुखीकरण की कार्यशाला आयोजित की गई,
इस मेले में लगभग 82 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मेले में ग्राम पंचायत मुनगाडीह उपसरपंच आदरणीय श्री निर्मल डीक्सेना जी एवं समस्त पंच गण तथा पंच महिलाएं शामिल रहे साथ ही प्राथमिक शाला धनुहारपारा से श्री रमेश डीक्सेना ,श्रीमती स्मृति मिश्रा , प्राथमिक शाला मुनगाडीह से श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी ,प्राथमिक शाला सेमरकक्षार से श्री सुरेश कुमार सिंह सोरठे,श्रीमती सुषमा गोदामकर एवं ग्राम पंचायत मुनगाडीह की अंतर्गत आने वाली सभी आंगनवाड़ी की समस्त कार्यकर्ता और साहियका इस अंगना मा शिक्षा मेले में अपने भूमिका निभाई ।
अंगना मा शिक्षा मेले में " स्मार्ट मदर" का भी चयन किया गया- इसके लिए प्राथमिक शाला मुनगाडीह से- श्रीमती नंदनी डीक्सेना ,प्राथमिक शाला सेमरकक्षार से
श्रीमती आयशा ,प्राथमिक शाला धनुहारपारा से श्रीमती दीपा डीक्सेना को चुना गया ।उन्हें ताज पहनाकर उनका स्वागत किया गया
अंगना मा शिक्षा मेले का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को और बच्चों की माताओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करके बच्चों को उनके शैक्षणिक विकास को आगे बढ़ाना है माताएं खेल-खेल में अपने घर पर ही कार्य करते हुए बच्चों को शिक्षा दे सकती हैं इसके लिए 16 प्रकार की गतिविधियों के द्वारा बच्चे खेल- खेल में पढ़ाई करना शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं
साथ ही अंगना मा शिक्षा मेले में नौ प्रकार के काउंटर बनाए गए थे जिसमें उनकी माताओं के द्वारा ही कक्षा 1 से लेकर 3 तक के बच्चों एवं आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों का 9 काउंटर के माध्यम से शारीरिक बौद्धिक विकास ,का मूल्यांकन किया गया
यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुनगाडीह में हस्तशिल्प केंद्र में रखा गया था यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से सफल रहा ।
0 Comments