महामहिम राज्यपाल के हाथों अर्पिता सम्मानित....।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


 कोटमी(IBN-24NEWS) भंवर सिंह पोते विश्व विद्यालय पेंड्रा की पहली गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपु jiर के तीसरे दीक्षांत समारोह में आयजित बेहतराई  के इनडोर स्टेडियम में कुलाधिपति एवं राज्यपाल अनुसूया उईके के द्वारा शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान किया  इसमें हमारे पेंड्रा कोटमी निवासी श्री अरविन्द केसरवानी सुपुत्री छात्रा अर्पिता केसरवानी को सत्र 2019  में विश्व विद्यालय में एम एस सी बांटनी सेमेस्टर परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्रवीण सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्रदान किया गया यह यह सम्मान अर्पिता केसरवानी जी को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके एवं कुलाधिपति  द्वय के हाथों गोल्ड मेडल एवं उपाधि मिलने पर क्षेत्रवासियों के साथ ही केसरवानी समाज एवं परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा  द्वारा बिटिया अर्पिता केसरवानी को इस शानदार उपलब्धि एवं सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।


 इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य महिला सभा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य तरुण सभा के द्वारा संयुक्त रूप  सम्मान किया जाएगा एवं इस शानदार सफलता के लिए  छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के तीनों विन के प्रदेश संरक्षक श्री रतनमणी केसरवानी लोरमी, श्री मिथिलेश केसरवानी जी मुंगेली ,श्रीमती कविता शैलेंद्र केसरवानी जी रायपुर, प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केसरवानी जी बिलासपुर एवं प्रदेश महामंत्री श्री निलेश केसरवानी जी कोरबा छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केसरवानी जी बलौदा बाजार एवं महामंत्री श्रीमती आरती केसरवानी कोरबा एवं एवं तरुण सभा के प्रदेश अध्यक्ष नितेश सोमेश केसरवानी शिवरीनारायण  एवं महामंत्री आलोक केशरवानी रायपुर जी  अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य तरुण सभा के राष्ट्रीय संरक्षक /छत्तीसगढ़ प्रदेश केसरवानी वैश्य तरुण सभा संरक्षक रतन केसरवानी एवं अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महिला सभा के राष्ट्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्रीमती सरोज रतन केसरवानी के द्वारा उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं मुंह मिठा करा कर दिया गया।

Post a Comment

0 Comments