मरवाही - भाजपा मंडल महामंत्री आयुश कुमार मिश्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस महीने की 20 तारीख तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मना रही है।
संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) आज का दिन प्रधानमंत्री आवास योजना को समर्पित रहेगा जिसमें छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के समय आवास योजना लाभार्थियों को सम्मानित करना एवम उनसे केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करना तथा राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा आवास योजना को चालू करने का आग्रह किया क्योंकि ये जनता के सपने का आवास था जिसे राज्य की कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है।इसी तारतम्य में आज उत्तर मंडल मरवाही द्वारा आवास योजना लाभार्थियों को सम्मानित किया गया है।
जबकि कल पखवाड़़े के पहले दिन आयुष्मान भारत योजना पर ध्यान केंद्रित किया गया। आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने में काफी सहायक रही है। योजना के तहत स्वास्थ्य और देखभाल केन्द्र स्थापित किए गए हैं और इनमें लोग स्वास्थ्य की जांच के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी ले रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि जनता के लिए पहले कभी आयुष्मान भारत जैसी योजना नहीं लाई गई थी। कोरोना संकट के दौरान भी लोगों ने इस योजना के तहत जांच और इलाज कराया। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत आधारभूत स्वास्थ्य संरचना अभियान के तहत आधुनिक स्वास्थ्य ढांचा निर्मित किया जा रहा है।
मिश्रा ने बताया कि 42वें स्थापना दिवस को मनाते हुए पार्टी पखवाड़े के दौरान हर दिन अलग-अलग योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को हर घर नल से जल, 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और 11 अप्रैल का दिन समाज सुधारक ज्यातिबा फुले और सावित्री बाई फुले को समर्पित किया जाएगा। 12 अप्रैल को बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना पर चर्चा होगी और पार्टी कार्यकर्ता जनता को इस बारे में जागरूक करेंगे। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाएगी, जबकि 15 अप्रैल को जनजातीय कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। 16 अप्रैल को ई-श्रम कार्ड वितरित किए जाएंगे और श्रम तथा असंगठित क्षेत्र से पंजीकरण बढ़ाने पर विचार विमर्श होगा।
17 अप्रैल को पार्टी नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किए गए वित्तीय सुधारों पर चर्चा करेगी, जबकि 18 अप्रैल का दिन स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित रहेगा। 20 अप्रैल का दिन भुला दिए गए, आजादी के योद्धाओं के नाम रहेगा।
0 Comments