तिल्दा नेवरा(IBN-24NEWS) हर वर्ष की तरह चेट्री-चंड्र महोत्सव पर सिंधी समाज ने विशाल धार्मिक आयोजन भव्य भंडारा मोटरसाइकिल रैलियों का आयोजन किया मगर इस वर्ष कार्यक्रमों की विशालता और दिल्ली से आये अंतरराष्ट्रीय नृत्य-समूह के धार्मिक नृत्यों की विशेष धूम भी रही काफी समय से महोत्सव की चल रही तैयारियां रंग लायीं लगभग एक सप्ताह से चल रहे रंगा रंग कार्यक्रमों के बाद शुक्रवार की विशाल महिला वाहन रैली फिर शनिवार सुबह से श्री झूलेलाल मंदिर में विशाल लंगर व मेला का आयोजन शाम तक चलता रहा। शाम को चार बजे के आसपास झूलेलाल महाराज की शोभायात्रा व सज-धज से चकाचौंध-पूर्ण जुलूस निकाला गया सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने इन कार्यक्रमों में अपनी भूमिका तो अदा की ही मगर नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी व साथियों की सक्रियता व उत्साह भी देखने योग्य रहा उनके अनुसार दो वर्ष से कोरोना काल में सिंधी समाज का महोत्सव न मना पाने की कसर इस वर्ष पूरा करने के लिए दिल्ली से महान नृत्य समूह बुलाया गया है इस नृत्य समूह ने मंदिर में हुए आयोजन में सुसज्जित वेशभूषा में धार्मिक नृत्य प्रस्तुत किये और शोभायात्रा में विशाल वाहन में बने चलित-मंच पर रास्ते भर विभिन्न धार्मिक प्रस्तुति करते हुए समां बाँधे रखा शोभायात्रा में बच्चों-बुजुर्गों महिलाओं पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया विशेष रूप से उल्लेखनीय बात यह रही कि कार्यक्रमों की उत्कृष्टता के चलते श्रद्धालुओं ने खुद शोभायात्रा को जगह-जगह रोक-कर जुलूस में नृत्य करके उत्साह प्रकट किया इस तरह रात्रि 9 बजे सम्पन्न होने वाले जुलूस को गंतव्य स्थान पर पहुँचने में 11.30 बज गए इस तरह सिंधी समाज द्वारा विश्व-कल्याण की कामना के साथ आयोजित कार्यक्रम भव्यता व उल्लास के साथ पूर्ण हुए कार्यक्रम को सफलता-पूर्वक सम्पन्न करने में हर उम्र-वर्ग व संस्थाओं का योगदान रहा विशेष रूप से *पुज्य सिंन्धी पंचायत व झुलेलाल समिति प्रमुख शमनलाल भीमसेन भोजवानी धनराज खत्री वसुदेव लक्ष्मण रोहरा जीतू मोंटू माधवानी लोखेश मोहित रमेश वीरानी व उनके साथी एवम राजा वाधवानी के साथ झाँकी आयोजन में विशेष सहयोग CA पंकज सुखवानी सूरज सुखवानी व्यापार विकास संघठन के अध्यक्ष सुरेश रिझवानी एवम उनकी टीम का रहा।
0 Comments