तिल्दा(IBN-24NEWS) जिला पंचायत सभापति रायपुर ग्राम सरारी डी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का भूमि पूजन किया गया जिसमें ग्राम सरारी डी में भीषण पानी की समस्या का समाधान होगा आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें राजू शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा नशा के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए उन्होंने नशा है खराब झन पियो शराब का नारा दिया और नशा से दूर रहने का ग्रामीणों से आह्वान किया नल जल योजना से ग्राम सरारी डी 500 नल कनेक्शन दिया जाएगा जिससे ग्राम में पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य तारण डेहरिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच नरसिंह वर्मा सचिव एवं काफी संख्या में पंच एवं अन्य उपस्थित थे।
सरपंच प्रतिनिधि दान सिंह सचिव अमर दास चतुर्वेदी पंच ईश्वर भुवन भागवत केशव अशोक वर्मा संजय देवांगन निलेश कुमार केशव ।
0 Comments