कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ पोषण आहार के प्रदेश संयोजक हर्षिता पाण्डेय जी एक दिवसीय प्रवास पर कटघोरा पहुंची थी जहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई।
कटघोरा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।अनुराग दुहलानी के दादी स्व.राधा देवी दुहलानी जी के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात किये।तत्पश्चात आलोक पाण्डेय के विवाह समारोह अग्रसेन भवन में शामिल हुई।भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि राजनीतिक जीवन मे बहुत सारे उतार चढ़ाव आता रहता है। धैर्य होकर दीनदयाल उपाध्याय जी,श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के त्याग तपस्या बलिदान याद करते हुए निरन्तर पार्टी हित,राष्ट्र हित में काम करते रहना चाहिए,एक दिन परिवर्तन निश्चित है।
इस अवसर पर देवेन्द्र पाण्डेय,भाजपा जिला मंत्री प्रफुल्ल तिवारी जी,राजेश यादव पोषण आहार प्रदेश सदस्य, नरेन्द्र देवांगन,जिला महामंत्री भाजयुमो, सच्चिदानंद तिवारी, उमाकांत डिक्सेना,अनुभव शुक्ला आदि साथ मे रहे।
0 Comments