तेज रफ्तार दो ट्रेलर की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत, एक का चालक बुरी तरह स्टेयरिंग पे फंसा, सांसद प्रतिनिधि व युवाओं की मदद से बचाई जान....।




कोरबा/पाली(IBN-24NEWS)  गत शनिवार की रात कोयला लोड कर तेज रफ्तार आमने- सामने से आते दो ट्रेलर वाहन की जोरदार भिंडत हो गई। जिसमें एक ट्रेलर का चालक बुरी तरह घायल होकर स्टेयरिंग में फंस गया। काफी मशक्कत बाद सांसद प्रतिनिधि व युवाओं की मदद से जिस चालक की जान बचाई जा सकी। जिसमे स्थानीय पुलिस एवं चिकित्सक टीम की भी भूमिका सराहनीय रही।


घटना बीते 16 अप्रैल की है, जहां रात्रि करीब 8:15 बजे शिवमंदिर के समीप कोयला लोड लेकर तेज रफ्तार से आती दो ट्रेलर की आपस मे भिंडत हो गई। जिसमें एक ट्रेलर का चालक सीट व स्टेयरिंग के बीच बुरी तरह से घायल होकर फंस गया। इस दौरान समीप के हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भोग- भंडारा के आयोजन में जुटे युवाओं की टीम ने मौके पर पहुँच जब नाजारा देखा तो चालक के कमर से नीचे शरीर का आधा हिस्सा केबिन में लहूलुहान होकर दबा हुआ था। इसी बीच हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना करने पहुँचे सांसद प्रतिनिधि व गौ सेवा आयोग के सदस्य, पाली निवासी प्रशांत मिश्रा भी मौके पे पहुँचे। तब देखा कि युवाओं की टीम फंसे चालक को वाहन से निकालने के अथक प्रयास में जुटी है लेकिन उन्हें सफलता नही मिल पा रही है। सांसद प्रतिनिधि ने तत्काल उक्त दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व सीएचसी के चिकित्सकों को दी और खुद बचाव कार्य मे जुट गए। सूचना के फौरन बाद पुलिस व चिकित्सक टीम भी मौके पर पहुँच गई। जहां पुलिस ने आपस मे आमने- सामने सटी दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से हटाने का प्रयास किया किंतु यह कोशिश सफल नही रही। इस बीच चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन में फंसकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे चालक को आवश्यक चिकित्सा सुविधा देते हुए आक्सीजन के साथ लगातार अन्य उपचार भी दिया जा रहा था, ताकि घायल चालक की जान बची रहे। चालक को केबिन से निकालने गैस कटर भी मंगाया गया लेकिन उसका उपयोग दुर्घटना के बाद केबिन व सड़क पर फैले हुए डीजल पर खतरनाक साबित हो सकता था। तब बुड़बुड़ खदान से तत्काल दो चेन लोडर मंगाई गई। जिसे पुलिस व युवाओं की टीम द्वारा मिलकर ट्रैफिक क्लियर करते हुए दुर्घटना स्थल तक लेकर आयी, और जिसकी मदद से आपस मे सटे दोनों ट्रेलरों को अलग किया गया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाल एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी के चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया गया, तब जाकर चालक की जान बचाने के प्रयास में लगे सभी ने राहत की सांस ली। इस प्रकार सांसद प्रतिनिधि एवं युवाओं की टीम ने मिलकर लगभग एक घँटे की मशक्कत और प्राण रक्षा के लिए जुटाए गए अतिआवश्यक चीजें से चालक की जान बचाकर पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवाभाव का अहम उदाहरण पेश किया। जिसमें स्थानीय पुलिस एवं चिकित्सक टीम की भूमिका भी काफी सराहनीय रही। पूरे घटनाक्रम को लेकर एक चीज तो जरूर देखने को मिला कि स्वार्थ, जलन और प्रतिस्पर्धा के इस वर्तमान दौर से परे हटकर पाली के युवाओं में इंसानियत और सहयोगात्मक भाव का जज्बा व परंपरा कायम है, जो इस पुरातन शिव नगरी पाली के लिए गौरान्वित वाली बात है।

Post a Comment

0 Comments