कुसमुंडा क्षेत्र में धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जन्मोत्सव

संवाददाता - तामेश्वर महंत


"भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हैं कार्यकर्ता महिला शक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित रहेंगी"



कुसमुंडा (IBN-24NEWS) कोरबा शहर में 2 अप्रैल हिंदू नववर्ष के भव्य व सफल आयोजन के बाद अब अप्रैल महीने में ही होने वाली हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 2 सालों से देश कोरोना जैसे खतरनाक महामारी से जूझ रहा था ,जिसके कारण बड़े आयोजन व कार्यक्रमों पर पाबन्दी थी, चूंकि अब कोरोना का दौर समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है जिसको देखते हुए बड़े बड़े आयोजन शासन प्रशासन के अनुमति पर आयोजित की जा रही है. इस बार कुसमुंडा क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव की धूम देखने को मिलेगी.बतादे कि,कुसमुंडा आदर्श नगर श्री शनि देव मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव के लिए "सर्व हिंदू समाज" की पहली बैठक आहूत की गई व कार्यक्रम जोरो सोरों से आयोजित किये जाने के विषय मे चर्चा हुई . उसके बाद कार्यकर्ता बंधु बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां करने में अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए साज सज्जा ,बैनर, पोस्टर लगाकर कुसमुंडा क्षेत्र को भगवामय करने में लग गए।



तामेश महंत ने चर्चा करते हुए कहा कि, हनुमान जन्मोत्सव एक हिंदू धार्मिक त्यौहार है जो हिंदू भगवान श्री हनुमान के जन्म उत्सव का जश्न मनाता है ,जो पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशों में भी बेहद पूजनीय है . 

भगवान श्री हनुमान को बुराई के ख़िलाफ़ जीत हासिल करने और सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता वाले देवता के रूप में पूजा जाता है . इस शुभ दिन पर, श्री हनुमान जी के भक्त उन्हें मनाते हैं और उनकी सुरक्षा और आशीर्वाद मांगते हैं.



हनुमान जन्मोत्सव पर कोयलांचल क्षेत्र कुसमुंडा में भव्य व आकर्षक शोभायात्रा निकलेगी .कार्यक्रम में जुटे हुए क्षेत्र की युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी 16 अप्रैल 2022 दिन शनिवार के दिन सिद्धेश्वर शिव मंदिर विकासनगर कुसमुंडा  से सायं 4 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो कि इम्लिछापर चौक भ्रमण करते हुए गायत्री मंदिर चौक ,कबीर चौक के मार्ग होते हुए आदर्श नगर शेरावाली माँ के मंदिर सहित आदर्श नगर कॉलोनी भ्रमण करते हुए गेवराबस्ति हनुमान चौक में सम्पन्न होगी.कार्यक्रम के दौरान जगह जगह सरबत, पानी,खिचड़ी भोग की व्यवस्था क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ,व्यापारियों के तरफ से जुलूस में शामिल भक्तों के लिए रखी जायेगी . शोभायात्रा में मुख्य रूप से बालिकाएं सहित सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति रहेगी, कार्यकर्ताओं ने कहा कि आयोजन में थाल व तासे के साथ साथ सैकड़ो धर्मध्वज सहित शिव तांडव नृत्य, कर्मा नृत्य, श्रीराम मंदिर रथ, श्री बालाजी डी. जे. साउंड, आर. डी. एक्स. पावर जोन डी. जे. मल्टी साउंड सिस्टम शोभायात्रा का आकर्षण बढाएंगे.कार्यक्रम समापन के दौरान हनुमान चौक स्थित ,हनुमान मंदिर प्रांगण में सभी भक्तजनों के लिए विशाल भोग भंडारा की व्यवस्था रखी गई है.


सर्वहिन्दू समाज कुसमुंडा परिवार ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागी प्रदान करने के लिए क्षेत्रवासियों से अपील भी की है.

Post a Comment

0 Comments