कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत निवासी एक तथाकथित ग्रामीण पत्रकार द्वारा क्षेत्र के सरपंच- सचिवों को एक पत्रकार संगठन "सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़" के ग्रामीण सदस्य होने का नाम लेकर अवैध उगाही करते हुए निजी स्वार्थ सिद्धि की पूर्ति की जा रही है, जिससे संबंधित एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जारी वीडियो में पसान क्षेत्र का निवासी तथाकथित पत्रकार मिथलेश आयाम जो पोड़ी ब्लाक के ग्राम पंचायत पुटीपखना सरपंच श्रीमती उषा पोर्ते के निवास पर बैठे सरपंच पति चंद्रप्रताप पोर्ते से 5- 10 हजार का मांग कर रहा है, साथ ही यह भी कह रहा है कि पत्रकार संघ में भी हिस्सा भिजवाना पड़ता है, और अततः सरपंच पति द्वारा उसे खबर न छापने की शर्त पर 3 हजार रुपए देता है। उक्त वीडियो क्लिपिंग के आधार पर कुछेक वेब पोर्टल में अवैध उगाही से संबंधित खबर भी प्रसारित किया गया है। जिसमे बिना पुष्टि किये संगठन का नाम व अध्यक्ष शब्द का उल्लेख किया गया है। जिस खबर को सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों ने संज्ञान में लिया है तथा मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से कर जांच व उचित कार्यवाही कराए जाने की बात कही है। इस विषय पर संघ के कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष फिरत दास महंत ने बताया कि अपने आप को सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ का सदस्य बताने वाले मिथलेश कुमार आयाम नामक सख्स उक्त पत्रकार संगठन का सदस्य ही नही है और न ही संगठन का जिससे किसी प्रकार का वास्ता है। युवक द्वारा सरपंच से बेजा रकम वसूली के कृत्य का जो वीडियो वायरल हो रहा है उस मात्र को आधार मानकर कुछ वेब पोर्टल संचालक ने सोशल मीडिया में खबरे चलाई है, जो भी तथ्यहीन है। इन तमाम वजहों से पत्रकार संगठन की छवि धूमिल हुई है, जिसे लेकर आधारहीन खबरे चलाने वाले वेब पोर्टल संचालके पर मानहानि की कार्यवाही तो वही संघ के नाम का दुरुपयोग कर रकम उगाही करने वाले कथित पत्रकार के खिलाफ सदभाव पत्रकार संघ द्वारा शीर्ष पुलिस अधिकारियों को शिकायतपत्र देकर उगाहीबाज के खिलाफ उचित एवं कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे तथाकथित पत्रकारों के हौसले बुलंद न हो तथा इस तरह के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो।
0 Comments