कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए कृष्ण कुमार गोपाल सर को जिला प्रवक्ता,देवी प्रसाद कोसला को जिला सह- सचिव तथा श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा को पाली ब्लॉक का संरक्षक नियुक्त किया गया है।
पाली ब्लॉक के शा.पू.माध्य.शाला फूलवारी पारा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शास.उच्च.माध्य.वि. पोड़ी में आयोजित प्रांत स्तरीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई। आय-व्यय का ब्योरा जिला कोषाध्यक्ष नोहर प्रसाद साहू ने प्रस्तुत किया। बैठक में कोरबा और करतला तहसील शाखा में संगठन का प्रचार प्रसार करने हेतु विचार विमर्श किया गया। श्री कृष्ण कुमार गोपाल सर को जिला प्रवक्ता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभी पदाधिकारियों की सहमती से श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा मेडम को तहसील शाखा पाली का संरक्षक नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सक्रिय सदस्य अरूण कुमार गुप्त, तहसील शाखा पाली संरक्षक राजू लाल चक्रधारी, उपसचिव गनपत दास, श्री बंजारे आदि अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।
0 Comments