कोरबा/बांकीमोंगरा(IBN-24NEWS) डां. चौलेश्वर चन्द्राकार प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग विभाग के अनुशंसा पर कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिछड़े वर्ग ग्रामीण का मीडिया प्रभारी शत्रुहन पटेल को नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर पटेल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें अहम ज़िम्मेदारी दी है, वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए गए इस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। शत्रुहन पटेल निरंतर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते आ रहे है,अब इस पद की ज़िम्मेदारी मिलने के पश्चात वे प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यो की जानकारी आम जनता तक पहुँचाकर कार्य करेंगे।
उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है। वर्तमान में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और सौकड़ो लोगो को सदस्यता दिलाई गई। कांग्रेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए, कटघोरा ब्लाक पि.वर्ग ग्रामीण अध्यक्ष रामगोपाल यादव के अगुवाई में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0 Comments