क्या गरीब मजदूर को मिल पायेगा मजदूरी.....?
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) पोंड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघिया) के रोजगार सहायक मुकेश कुमार कुर्रे का कारनामे का लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग ग्रामीण द्वारा कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर किया गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वर्ष 2017-18 में विजय दास महंत पिता स्व. करन दास महंत जाति पनिका के नाम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। जिसका आवास आई.डी.क्रमांक 1275156 है,उक्त प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य मे विजय दास महंत और उसके पत्नी प्रमिला बाई के द्वारा मनरेगा के तहत कार्य किये थे, जिनका भुकतान आज तक नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी तरीके से अपने रिश्तेदार के जॉब कार्ड क्रमांक 321 उक्त मनरेगा कार्य का भुकतान करा लिया गया है। जबकि आवास निर्माण कार्य मे 321 जॉब कार्ड के किसी भी व्यक्ति द्वारा कार्य नहीं किया गया है, इस तरह रोजगार सहायक के द्वारा अपने रिश्तेदारों से सांठ गांठ कर मनरेगा कार्य का राशि गमन कर लिया गया।जानकरों की माने तो इस तरह ग्राम पंचायत कोरबी(सिंघिया) में लगभग कई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण कार्य हुआ है, सभी निर्माण कार्य की मनरेगा भुकतान की जांच की जाए तो इस तरह कई फर्जी तरीके के राशि आहरण किये जाने की संभावना है,किंतु यह जांच की विषय है, अब देखने वाली बात यह है कि इस गरीब मजदूर को इसकी मजदूरी भुकतान मिल पाती है कि नहीं....? , क्या ऐसे रोजगार सहायक के ऊपर हमारे कोरबा जिला के दमदार गरीबों की मशीहा कहे जाने वाली कलेक्टर मैडम जी क्या कार्यवाही करते है यह देखने वाली बात होगी..........
0 Comments