तूहर पुलिस तूहर द्वार के अंतर्गत ग्राम में चौपाल लगाकर लोगो की सुनी फरियाद और किया गया जागरूक....।



संवाददाता-साबिर अंसारी की रिपोर्ट


कोरबा(IBN-24NEWS)  कोरबा पुलिस अब फरयादियो तक पहुंचने और उनके समस्या का निराकरण के लिए "तुहर पुलिस तूहर द्वार" कार्यक्रम का शुरआत की जिलें में प्रत्येक थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बहुत सारे ग्राम आते हैं, जहां से आम जनता का थाने तक पहुंच पाना किन्हीं कारणों से नहीं हो पाता और लोग अपनी फरियाद पुलिस तक नहीं पहुँचा पाते जिसके कारण उनकी समस्याओं का निराकरण नही हो पाता है और वो हमेशा ऐसी परेशानीयों को झेलने के लिए मजबूर हो जाते है ।



 इस तारतम्य में कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में बांकी मोंगरा थाना प्रभारी पौरुष पुरे चकाबुडा ग्राम में चौपाल लगाकर क्षेत्र के आस-पास के गावों के सरपंचो और ग्रामीणों को निमंत्रित कर आपसी परिचय किया गया तथा आगंतुकों को श्रीफल और साल देकर सम्मानित किया गया , बढ़ते अपराध को लेकर जागरूक किया, और वाहन को थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे के द्वारा हरी झंडी दे कर रवाना किया गया ।



1 पवन सिंह कंवर ,सरपंच

2 शिवपाल कंवर ,सरपंच

3 वीरेन्द्र सिंह कंवर ,सरपंच

4 शिवनरायण बिंझवार, सरपंच

5 गजराज सिंह कंवर ,सरपंच

6 राज कुमार ,सरपंच

7 बसंती एक्का ,सरपंच

8 श्रवण तंवर ,सरपंच

9 रामकिशुन पाटले ,उप-सरपंच

10 समस्त ग्रामवासी


पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं को सुनने और त्वरित निराकरण हेतु वाहन मुहैया कराया गया है ताकि ग्रामीणों को सुविधा मिल सके ।



इस कार्यक्रम में ग्रामों के सरपंच, ग्रामीण , थाना प्रभारी सहित बांकी थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments