संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) वन रक्षक परमेश्वर नवरंग की बहादुरी व सजगता से जंगल मे दूर दूर तक फैलने वाली आग बुझ गई । बीती रात लगभग 1 बजे खोडरी परिछेत्र के जोगिसार - बेलपत के बीच जंगल मे अचानक आग फैल गई जिसकी सूचना पर वन रक्षक परमेश्वर नवरंग बिना किसी देरी के उक्त स्थान पर पहुच कर जंगल में लगे आग को फैलने से रोका । जहाँ इस क्षेत्र में रात के अंधेरो में लोग जंगली जानवरों के डर से जाने में डरते है वही वन रक्षक बिना किसी डर भय के अकेले उस जगह पहुच कर आग पाए काबू पाया । इस घटना क्रम में उन्हें भी कुछ चोटें आईं पर उनके हौसले के आगे सभी चोटें मामूली है। जंगल के इस हिस्से में अक्सर जंगली जानवरों को देखा जाता है वन रक्षक की सजगता से जंगल मे होने वाली बड़ी दुर्घटना टल गई।
0 Comments