कटघोरा में आवारा पशु बेलगाम-साहिल वर्मा......।



कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कटघोरा  के मैंन चौक, गली मोहल्ले में घूमते आवारा पशु लोगों के लिए आफत बनी हुई है। सड़कों में बेलगाम आवारा पशुओं से लोगों को रोज समस्या का सामना करना पड़ रहा है बीच सड़कों में आवारा पशुओं के होने से यातायात बाधित हो रहा है सड़कों के बीच उनके झगड़ने से स्थिति और विकट हो जाती है झगड़ते पशुओं के बीच से होकर सुरक्षित निकलना मुश्किल हो जाता है ऐसा नहीं है कि समस्या की खबर जिम्मेदारों की कानों तक नहीं है लेकिन समाधान कुछ भी नहीं हो रहा। सड़क पर गुजरती स्कूटर बाइक ऑटो और राहगीरों की इनके चपेट में आकर दुर्घटना होने का खतरा बना होता है इन पशुओं के आपस में भिड़ने से ऐसी कई दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें कई लोग जख्मी है तक हो चुके हैं ऐसे ही एक घटना वार्ड नंबर 8, मोहलाईन भाटा कटघोरा में लगभग 2 से 4 दिन पहले हुई थी। जिसमें आवारा गाय आपस में लड़ते हुए मोहल्ले में तांडव मचाकर रखे हुए थे‌ बड़ी मुश्किल से राहगीर अपने आप को बचाकर निकल तो पाए लेकिन लोगों को अपनी वाहनों का भारी नुकसान  सहना पड़ा।



इसकी जानकारी कांग्रेसी नेता साहिल वर्मा जो कि कांग्रेसी आर.टी.आई. विभाग कोरबा के जिलाध्यक्ष को जानकारी मिलते ही कटघोरा नगर पालिका सीएमओ को मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी जिसमें सीएमओ साहब के द्वारा उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया लेकिन 2 से 4 दिन गुजर जाने के बाद भी अधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। ऐसी स्थिति में अधिकारी का कर्तव्य बनता है कि तत्काल कार्यवाही की जाए लेकिन ऐसे गंभीर मामलों को नजरअंदाज किया जा जा रहा है।

कांग्रेस नेता साहिल वर्मा ने मीडिया समाचार में चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में इसके कारण बड़ी दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन है?? उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में आवारा पशुओं का जल्द से जल्द धरपकड़ नहीं किया जाता है तो युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के साथियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया भी जाएगा।

Post a Comment

0 Comments