संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) जिला जीपीएम के कोटमी कला में राम नवमी उत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम जानकी के झांकी के साथ कोटमी बस्ती से सिद्ध बाबा आश्रम श्री राम मंदिर तक श्रद्धालुओं ने पदयात्रा निकाला गाजे-बाजे के साथ युवा,माता व बहनों का उत्साह जय श्री राम के नारे के साथ देखते ही बन रहा था।
पदयात्रा में शामिल हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा यह त्योहार लोगो के आस्था और उत्साह का त्योहार है कोरोना काल के बाद लोगो मे जो हताशा और निराशा थी यह अब उत्साह के रूप में त्योहारों में देखने मिल रहा है।
रामनवमी का यह त्योहार लोगो के जीवन में खुशियां लाये सभी के सुखद स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना करते हैं।
कोटमी बस स्टैंड से यात्रा चौकी मोड़ होते हुए श्री सिद्ध बाबा राम मंदिर से सेखवां मोड़ तक 6 किलोमीटर लंबे यात्रा में माताएं बहने व बच्चो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ गांव में लोग पदयात्री को शरबत, फल आदि वितरण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये।
0 Comments