धौराभाठा-करतली संकुलों का समन्वय:- सरल प्रशिक्षण सम्पन्न....।



 कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) तीन दिवसीय 30/31/1/तारीख तक चलने वाले सरल प्रशिक्षण में उन बातों को  प्रमुखता से लिया जा रहा है,जो अनछुए है,कोरोना काल की छूटी शिक्षा को पुनर्जीवित कर एक मुकाम तक पहुंचाने की विधा का सुंदर नाम है, सरल प्रशिक्षण, 74 दिनों की गुणवत्ता अभियान को शिक्षकों द्वारा हमारे अपने स्कूल के जीते जागते भगवान हमारे पढ़ने वाले बच्चों के नाम पर करके व शिक्षा को पूजा मानकर चल रहे हैं, वह दिन दूर नहीं जब हमारे शिक्षक शिक्षा को पुनः पटरी पर लाने कामयाब होंगे!उक्त बातें आज2 संकुलों धौराभाठा व करतली के शिक्षकों को दिया जाने वाला तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर  मां सरस्वती की पूजा के पश्चात प्रशासनिक उद्बोधन में सीएसी श्री त्रिभुवन मरावी ने कहा, बीईओ, एबीईओ, बी आरसीसी पाली के मार्गदर्शन में चल रहे उक्त दोनो संकुलों के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं को सरल प्रशिक्षण से बच्चों की स्तर मापने  प्रशिक्षित किया जा रहा है।


अनुच्छेद से प्रारंभ होकर 5 सेतु को पार करने वाला प्रशिक्षण इन 5 पड़ावो पर बच्चों को सीखने पर मजबूर करता है पुस्तक कैसे पकड़े कहीं बच्चा अटक-अटक कर तो नहीं पढ़ रहा है, शब्द, अक्षर ,कहानी तथा प्रारम्भिक स्तर तक तथा गणित में अंक,संख्या ज्ञान, घटाव भाग जैसी स्थिति, साथ ही हवा चली भई हवा चली कहा चली भई कहा चली ,आज की ताजा खबर,जैसी गतिविधियों से अवगत होना ही अपने आप में अलग अनुभव है! मास्टर ट्रेनर्स वीरेंद्र जगत,सुनील जायसवाल, त्रिभुवन मरावी ने अपनी वाणी से शिक्षकों का हौसला बढ़ाया और समस्त शिक्षकों में ऊर्जा भरने का कार्य किया, यही ऊर्जा बच्चों में पीयूष प्रबोधक का काम करेगा, उक्त प्रशिक्षण से शासन की मंशा में उन्नयन तो होगा ही बच्चों और शिक्षकों में नई-नई चीजें देखने सीखने हेतु आकर्षित भी होंगे,उक्त अवसर पर दोनो संकुलों के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे!

Post a Comment

0 Comments