ठाकुरदेव महोत्सव मेला 2022 के आयोजन के लिए मांड संगम में ठाकुरदेवट्रस्ट एवं राठिया कंवर समाज की बैठक सम्पन्न,15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा भव्य मेला का आयोजन।



जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार


चंद्रशेखरपुर छाल/कीदा(IBN-24NEWS)राठिया कंवर समाज के लोगों द्वारा अपने कुल देवता के रूप में ठाकुरदेव जी  की स्थापना 2018 में मांड कुरकुट नदी संगम में की गई है। हर वर्षकी भांति इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जा रहा  है,जिसके लिए आज रविवार को ठाकुरदेव संगम स्थल में बैठक रखी गई । जिसमें राठिया कंवर समाज ने बैठक में ठाकुरदेव मेला महोत्सव का चतुर्थ वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। जहाँ चंद्रशेखरपुर के मांड नदी संगम में समस्त राठिया कंवर व आदिवाशी समुदाय के लोग मेला में लाखों की संख्या में हिस्सा लेते हैं। राठिया कंवर समाज द्वारा मेला के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा, सामुहिक विवाह, खेल कूद, संविधान पर परिचर्चा, एवं सामाजिक परंपरा रीति रिवाज के साथ भव्य रूप से आदिवासियों द्वारा मेला मनाया जाता है। इस वर्ष भी दिनक 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 3 दिन मेला का आयोजन किया जा रहा है। 


जिसके लिए चंद्रशेखरपुर के ठाकुरदेव देवरास में राठिया कंवर समाज की बैठक सम्पन्न की गई जिसमे मुख्य रूप से ठाकुरदेव ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हृदय राम राठिया, ट्रस्ट के सचिव एवं RKVS  के प्रांताध्यक्ष जनक राम राठिया, उपसचिव चंद्रमणि राठिया, उदयभान सिंह राठिया डॉ विक्रम राठिया, डॉ श्रीराम,ग्राम वासी सर्व जगमोहन सिंग राठिया,परमेश्वर राठिया टीकम राठिया,अमरु, आनंद, रामकुमार,, इंजीनियर गजाराम राठिया कापू क्षेत्र से हिमित राठिया एवं टीम, सरगुजा क्षेत्र से परमेश्वर राठिया एवं टीम,बाकारुमा जोन से प्रो डीआर राठिया अनुज राठिया,गजानंद राठिया, कडेना एवं जमाबीरा के सरपंच श्री देवनाथ राठिया,लैलूंगा क्षेत्र से रामधन राठिया एवं टीम,तमनार क्षेत्र से अजय राठिया  एवं टीम,बरगढ़खोला से जयसिंह राठिया ओंकेश्वर राठिया एवं टीम,कोरबा क्षेत्र से मानसिंह राठिया एवं टीम ,करतला  क्षेत्र से दुबराज राठिया पिडियावाले एवं उनके टीम, खरसिया क्षेत्र से सुकदेव राठिया एवं टीम छाल क्षेत्र से मन्नू राठिया एवं टीम,तथा  देवरास के समस्त बैगा पुजारी तथा ट्रस्ट एवं समाज के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित हुए।।

Post a Comment

0 Comments