हरदी बाजार में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के 131 वी जयंती में समिति का गठन किया....।


संवाददाता-शालिनी कलिहारी


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) हरदी बाजार, समुदायिक भवन में अंबेडकरवादी ने समिति का गठन किया गया है जो कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मुख्य अतिथि  माननीय श्री पुरुषोत्तम कंवर जी अध्यक्ष श्री नरेश टंडन छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ, जनपद सदस्य अनिल टंडन सरपंच अंनसूईया कंवर के  नेतृत्व में   131 वी, जयंती 14 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाया जाएगा जिसमें सभी वर्ग के लोगों मिलकर के जयंती मनाया जाएगा और सभी को सादर आमंत्रित किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों आकर के भाग ले और गुरु घासीदास बाबा जैत खंभा स्थल से रैली शाम 4:00 बजे निकालकर के हरदी बाजार  अंबेडकर चौक बाजो के साथ जाएंगे जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित गढ़ जनपद सदस्य अनिल टंडन  संरक्षण श्री जे एल जगत जी, अध्यक्ष  ,खुलेश्वर लाल भारद्वाज‌‌। कार्यकारिणी अध्यक्ष विमल चंद आनंद। उपाध्यक्ष सीताराम ओढ़ें  कोषा ,अध्यक्ष, राजेश टंडन, सचिव कन्हैयालाल गोयल, सह सचिव राज ओगरे, प्रचार प्रभारी,धना राम चंद्राकर, मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे व्यवस्थापक प्रभारी गोवर्धन टंडन  समाज सेवक श्री मनीराम भारती अंबेडकर प्रचारक   विनीत अन्य लोग उपस्थित शामिल थे।



Post a Comment

0 Comments