फेडरेशन 01 ने किया मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी का सम्मान.....।


संवाददाता-आशा ठाकुर की रिपोर्ट


 कोरबा(IBN-24NEWS) माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी के सहयोग से मिले न्याय पर विद्युत कंपनी के तकनीकी कर्मचारियों ने फेडरेशन 01 के तत्वाधान में मंत्री जी का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें मंत्री जी के साथ महापौर राज किशोर प्रसाद एवं सभापति श्याम सुंदर सोनी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन 01 के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शुक्ला जी ने की।इस अवसर पर तीनो संयंत्रों के 2011 बैच के तकनीकी साथियों एवं संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री जी का महामाला से स्वागत किया,इसके बाद उन्होंने महासचिव आर सी चेट्टी जी का भी महामाला से स्वागत किया।तत्पश्चात वितरण शाखा के पदाधिकारियों ने भी मंत्री जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।इस अवसर पर फेडरेशन 01 के महासचिव श्री आर सी चेट्टी जी ने अपने उद्बोधन में मंत्री जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए संगठन को सहयोग प्रदान करने हेतु मंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।मंत्री जी ने श्रमिकों के हित में सदैव कार्यरत फेडरेशन 01 के महासचिव आर सी चेट्टी सहित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए संगठन को अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में फेडरेशन 01 के तीनों संयंत्रों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन कोरबा पूर्व के शाखा सचिव श्री घनश्याम साहू जी ने किया।इस सम्मान समारोह में मंत्री जी के अलावा श्रीमति जय श्री चेट्टी, श्रीमति मधु शुक्ला, श्रीमति नर्मदा साहू, श्रीमति रितिका श्रीवास्तव,श्रीमति चंद्रप्रभा चौहान ,पत्रोपाधि संघ के अध्यक्ष श्री शशिभूषण साहू, तनोज मित्रा,प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राम कुमार पटेल,श्री सुनील कुमार पटेल वार्ड पार्षद दर्री,पूर्व वार्ड पार्षद श्री महेंद्र सिंह चौहान एल्डरमैन श्री आरिफ खान,जोनल सचिव श्री सरोज राठौर,उजेंद्र नागवंशी एस के शुक्ला,प्रांतीय संगठन सचिव विजय पटनायक, संगठन सचिव सुरेश क्रिस्टोफर,कोरबा पूर्व के शाखा अध्यक्ष पवन दास, सचिव श्री घनश्याम साहू,दर्री शाखा अध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, सचिव मनोज वर्मा, मड़वा शाखा अध्यक्ष भूपेंद्र कन्नौजे,सचिव देवनारायण बांधे,सभी वरिष्ठ पत्रकार(दैनिक भास्कर, नवभारत, नई दुनिया, हरिभूमि)सहित तीनों संयंत्रों के  फेडरेशन 01 के पदाधिकारी,महिलाएं एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दर्री शाखा सचिव मनोज वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments