एक की जगह 4 बार ब्लास्टिंग से थर्राया पाली क्षेत्र, भारी आक्रोश।
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) एसईसीएल की सरायपाली ओपन कास्ट खदान में हैवी ब्लास्टिंग को लेकर जन भावनाओं को धत्ता बता कर एसईसीएल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आंदोलन की चेतावनी के बाद बैकफुट पर रहे secl ने अचानक ही जन भावनाओं को दरकिनार कर एक की जगह 4 बाहरी ब्लास्टिंग कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की आंख में धूल झोंकने का काम किया है ।इसे लेकर पाली क्षेत्र में भारी आक्रोश में असंतोष व्याप्त हो गया है।
सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने हैवी ब्लास्टिंग को लेकर सब एरिया मैनेजर श्री चौहान को जमकर फटकार लगाई और एसईसीएल के कृत्य की जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि एसईसीएल की वादाखिलाफी के विरुद्ध अब आर-पार की जंग होगी।
0 Comments