अज्ञात ट्रक ने युवक को रौंदा मौके में ही मृत्यु वाहन चालक मौके से फरार ग्रामीणों ने किया चक्का जाम....।



संवाददाता- शालिनी कलिहारी


कोरबा/हरदी बाजार(IBN-24NEWS) 23 मार्च 2022 सुबह लगभग 5:00 से 5:15 बजे के दरमियान।हरदी बाजार से बलौदा रोड जाने वाली मुख्य मार्ग के पास ड्रीम कैफे रेस्टोरेंट के पास केशव प्रसाद जाटवर नामक । 37 वर्ष व्यक्ति जो कि छुहिया पारा निवासी ।को अज्ञात वाहन  (ट्रेलर) के द्वारा एक्सीडेंट किया गया और मौके से वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया। केशव प्रसाद जाटवर की तत्काल मृत्यु हो गई केशव प्रसाद अपने ड्यूटी के लिए सुबह साइकिल से  निकला था।जो की J.T.P में कार्यरत था अपने ड्यूटी के लिए निकला था पुलिस प्रशासन द्वारा शव को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया केशव के परिवार एवं गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे घटनास्थल में पहुंचकर चक्का जाम किए एवं मौजे की मांग की इस मांग को लेकर तहसीलदार के द्वारा ₹25000 तत्काल मुआवजा राशि दी गई।

Post a Comment

0 Comments