चार दिवसीय जोन स्तरीय क्षमता विकास प्रशिक्षण माध्यमिक शाला सैला में आयोजित:-पाली।



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) शाला प्रबंधन समिति को शाला विकास में योगदान हेतु प्रा.शा. तथा माध्यमिक शाला के समस्त प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण माध्यमिक शाला सैला में  आज से आयोजित किया जा रहा है ,शुभारंभ अवसर पर विकासखंड पाली खण्ड शिक्षा अधिकारी माननीय डी0 लाल ,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी माननीय मनीराम मरकाम,बी आरसीसी माननीय रामगोपाल जायसवाल ने प्रबंधन समिति के  सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, मां सरस्वती के पावन तैल चित्र पर धूप दीप प्रज्वलित  करने के साथ ही प्रशिक्षण की सफलता की कामना की गई, दे दे मेरे अधरों को ज्ञान वंदना गाकर श्रीमती निर्मला शर्मा ने माता की स्तुति की,जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के निर्देशन  में प्रारंभ प्रशिक्षण में शिक्षा अधिकारी पाली श्री डी0 लाल ने कहा कि प्रबंधन समिति हमारा आईना है, शाला को बेहतर बनाने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है, हमारी मुश्किलें प्रबंधन समिति के सहयोग से आसान हो जाती है।


बच्चों की शिक्षा का सीधा संबंध पालक , प्रबंधन समिति के साथ ही शाला से है ,बेहतर ढंग से कार्य निष्पादन हो, अज्ञान का तमस दूर हो और शिक्षा का प्रकाश फैले, इसके लिए हमें सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है, ए बी ई ओ श्री मरकाम ने कहा कि शासन के निर्देश हमारे भले के लिए होते हैं, बीआरसीसी श्री रामगोपाल ने कहा कि हमारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में हमेशा आगे ही रहा है,  हम सब मिलकर काम करेंगे तो सफलता आगे भी निश्चित ही मिलेगी,समस्त मास्टर ट्रेनरों ने भी इस प्रशिक्षण के लाभ पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर नोडल श्री गिरीश गौतम सीएसी श्री तुलसी जगत के साथ-साथ समस्त मास्टर ट्रेंनर सर्व श्री सुशील तिवारी, श्री उत्तरा साहू,सुनील जायसवाल,श्रीमती निर्मला शर्मा, श्रीमती शकुंतला नवरंग,श्रीमती ममता पैकरा,एवम शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments