सेक्टर सिरमिना के ग्राम पंचायत घोसरा में महिला जागृति शिविर का आयोजन...।



कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया जिला- कोरबा (छ.ग.) के सेक्टर सिरमिना ग्राम पंचायत घोसरा में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर श्री मती बी.मिंज, गायत्री निर्मलकर , उर्मिला अवस्थी, कमलेश कश्यप के द्वारा मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना,नवाजतन योजना, किशोरी शक्ति योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष, सक्षम योजना, मुख्यमंत्री कन्या योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सबला योजना, महिला स्वसहायता समुह गठन एवं सशक्तिकरण आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी।


 शिविर में  गर्भवती माताओं की गोद भरायी एवं डां. अजित एक्का के द्वारा छ: माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया | शिविर कार्यक्रम में ग्राम पंचायत घोसरा के सरपंच श्री मती राधाबाई आयम, उपसरपंच श्री श्रवण कुमार आयम, संजय प्रकाश साहू, धरम सिंह, आंगनबाड़ी श्यामता यादव,बुधवारो यादव, बसंती यादव, सुमित्रा साहू, संगीता आयम, नईहारो, ललिता, नेमलता,निराशो,अवध , सरोज सहायिका शिव कुमारी, सुकवारो, जयमतिया, सकुन आदि शामिल रहे |

Post a Comment

0 Comments