युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बेलगहना ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ मनाया अपना जन्मदिन...।


संवाददाता-जहीर जुनजानी


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) आज बेलगहना के युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने कोरबा स्थित राजस्व मंत्री के निजी निवास पर पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया एवं माननीय मंत्री महोदय से आशीर्वाद प्राप्त किया।


आशीष अग्रवाल अपने युवा साथियों के साथ कोरबा स्थित राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के आवास में पहुंचकर मंत्री जी से अपने जन्मदिन पर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं मंत्री जी के साथ मिलकर बर्थडे केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और कोटा विधानसभा के बेलगहना ब्लॉक की समस्त गतिविधियों के बारे में चर्चा भी की बेलगहना पंचायत एवं पंडरा पथरा पंचायत शक्ति बहरा पंचायत करहीकछार पंचायत की विकास की चर्चा की इस पूरे कार्यक्रम में जिला महामंत्री गणेश कश्यप जिला सचिव रामचंद्र गंधर्व डॉ चंद्रभान नायक शक्ति बहरा सरपंच विजय कोल ब्लॉक महामंत्री हसीब खान युवक कांग्रेस महा सचिव संजय जयसवाल उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments