तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर अधेड़ की मौत.....।

मौत की खबर से बौखलाये ग्रामीणों ने शव को रख कर किया चक्का जाम..., घण्टो भर रहे यातायात बाधित......।


संवाददाता-शालिनी कलिहारी की रिपोर्ट


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS)आज दिनाँक 10/03/2022 को सुबह लगभग 10 बजे तेज रफ्तार से ट्रक चालक के द्वारा लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। यह घटना हरदीबाजार चौकी अंतर्गत सराईसिंगार पेट्रोल पंप  की है। मृत युवक का नाम मनोज यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सराईसिंगार बताया जा रहा है।


 टक्कर इतनी तेज था कि बाइक सवार की सिर से भेजा निकल गया और मौके पर ही मौत हो गई।हादसा में मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों आक्रोश में आ गए। और शव को लेकर चक्का जाम कर दिया।सूचना मिलते ही हरदीबाजार चौकी पुलिस प्रशासन द्वारा किसी तरह लोगों को समझा कर जाम को हटाया गया और लाश को मर्च्युरी भिजवाया गया।जाम लगने से यातायात कई घण्टो तक बाधित रहा। राहीगीर का कहना है कि दिनों दिन बड़ी वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है, और कोई सुविधा नही दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments