संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) कैशपर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उत्प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं इमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है।
बेलगहना में आज कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा एक दिवसीय कोरॉना वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान शिविर आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से बेलगहना थाना के एएसआई रूबेन कुजूर ने कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें रूबेन कुजूर के द्वारा कोवीड से बचाव हेतु शिविर में उपस्थित सदस्याओ को जागरूक किया गया तथा साथ ही साथ मास्क सेनेटाइजर और साबुन का वितरण किया गया।कार्यक्रम का आयोजन कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बिलासपुर के उप आंचलिक प्रबंधक सीमा खान, स्वास्थ शिक्षा मैनेजर पियूष सिंह और बेलगहना शाखा प्रबंधक सनोज कुमार यादव द्वारा किया गया।
जिसमे उप आंचलिक प्रबंधक सीमा खान के द्वारा ये भी बताया गया की कैशपॉर ने 5 लाख से अधिक सदस्य को लगभग 26 करोड रुपए की राशि से सम्मानित किया है जो कि कैशपॉर कम्पनी सदस्या को साझेदार के रूप में मानती है।
और इस वर्ष की भाती विगत पिछले कई वर्ष से हमारी सदस्य बने बहनों को इस राशि से सम्मानित किया जाता रहा है और सदस्य को साथ ही कर्ज के बारे में समझाया गया कि अधिक कर्ज नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार,मोहित खरवार,नेहा खुटे और सोना साहिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
0 Comments