संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मरवाही परासी जनपद सदस्य आयुष कुमार मिश्रा के द्वारा तीन से चार दिवस के अंतराल में लोहारी दर्री टोला लोहारी नवा टोला में हाथियों के आतंक को देखते हुए एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार संपर्क करते हुए लोहारी नवा टोला से ग्रामीण जनों द्वारा लगातार दूरभाष होने के बाद स्कूलों को खुलवाया गया एवं उनकी रहने की आदि व्यवस्था की गई आयुष कुमार मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया की सीइओ जनपद पंचायत मरवाही,तहसीलदार मरवाही एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हितेश्वरी बाघे द्वारा उचित कार्यवाही करते हुए इस योजना को स्वीकार किया गया एवं ग्रामीणों के हित के लिए ध्यान दिया गया फॉरेस्ट अमला पूरी तरीके से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है प्रशासन सजग है लेकिन आयुष कुमार मिश्रा के द्वारा कहा गया जिनका नुकसान हुआ है शासन उनके तरफ ध्यान दें उनको तत्काल मुआवजा दे एवं यह आग्रह भी किया गया है की ग्रामीण जन अपनी सुरक्षा करें एवं इस विकराल परिस्थिति को सबके साथ मिलकर के सजग रहें शासन एवं प्रशासन का सहयोग भी करें।
0 Comments