जीपीएम मे धूमधाम से मनाई गई माँता कर्मा की जयंती....।





संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


 गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) गौरेला पेंड्रा मरवाही मे जिला बनने के बाद प्रथम बार भक्त माँ कर्मा जी जयंती धूम धाम से केशव साहू भवन गार्डन परिसर मे मनाई गई. जिसमें कई प्रकार के  सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसकी अध्यक्षता श्री राकेश जालान नगर पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा द्वारा किया गया जिसमें श्री राकेश चतुर्वेदी भाजपा जिला साहू समाज अध्यक्ष केशव साहू महिला साहू प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सरिता साहू युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीलेश साहू जिला वैश्य तैलिक साहू समाज जिला महासचिव आशीष गुप्ता मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दिए. तथा जिला बेसिक तैलिक साहू समाज को अग्रगण्य हेतु उत्साहवर्धन कर उनका मनोबल बढ़ाया गया साहू समाज मां कर्मा भवन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने 1500000 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा किये जो सराहनीय कदम है. इसी तारतम्य में कुमारी सुदीक्षा खुशी साहू साबी साहू दिव्या साहू को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा योगदान हेतु शील्ड व श्रीफल भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया क्षेत्र मां कर्मा में रहा तथा माता कर्मा के जयकारों से गूंज उठा साहू महिला समाज के इस कार्यक्रम में नवीन साहू सुषमा साहू व कमलाबाई साहू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए. मां कर्मा जयंती के अवसर पर जी पीएम के केशव साहू भवन में बहुत ही खुशी और उत्साह वर्धन तौर तरीके से मां कर्मा दिवस मनाया गया. जीपीएम से कृष्णा पांडे।

Post a Comment

0 Comments