बेलगहना चौकी प्रभारी ने नगर में पैदल मार्च कर शांति से होली मनाने की अपील...।

अपराधिक तत्वों पर की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।




संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS)चौकी प्रभारी इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे है  बस्ती के अंदर हमेशा जाम लगने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियां हो रही थी और बेलगहना के लोगों के द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी इस पर चौकी प्रभारी ने प्रतिदिन नगर भ्रमण कर पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के  लोगों समझाइश भी दी गई और चलानी कार्यवाही भी की गई।



  जिससे ट्रैफिक व्यवस्था अब पहले से बेहतर होती नजर आ रही है वहीं होली नजदीक होने के कारण बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे एवं उनकी टीम के द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को शांति से होली मनाने की अपील  की गई छोटे-छोटे स्टालों में रंग गुलाल के साथ बेच रहे मुखोटे को चौकी प्रभारी ने दुकानदारों को मना किया कि मुखोटे ना बेचे जिससे कुछ शरारती तत्व एवं अपराधिक तत्वों को मुखौटा लगाकर वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते हैं और उसकी जानकारी सीसीटीवी में भी  पहचाना नहीं जा सकता है इसलिए आप मुखौटा ना बेचे और शांति व्यवस्था बनाए रखें।



शांति समिति की बैठक कल।

 बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे के द्वारा बेलगहना चौकी परिसर पर कल शांति समिति की बैठक आहूत की गई है  जिस पर नगर के ग्रामीण जनों एवं सम्माननीय जनप्रतिनिधियों को शांति समिति की बैठक में आमंत्रित किया गया।

Post a Comment

0 Comments