संवाददाता-दिपक गुप्ता की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व गौठान मेला के उपलक्ष में सभी ग्रामों व स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार , तथा परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए गौरेला पेंड्रा मरवाही के मार्गदर्शन में , ग्राम संगठन स्तर व कलस्टर स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कलस्टर ग्राम सारबहरा में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता करसायल जी, सरपंच श्री अमर सिंह भैना जी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अमोल पाठक जी, के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।छत्तीसगढ़ी खेलकूद फुगड़ी, हांडी फोड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़,कबड्डी, खो-खो, आदि की प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरला द्वारा उत्साहवर्धन किया गया । गौठान ग्राम हर्राटोला जनपद पंचायत गौरेला अंतर्गत आज गौठान मेला का आयोजन गौठान में किया गया ।
साथ ही साथ कलस्टर लालपुर की वार्षिक अधिवेशन मनाया गया।जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जानकी सर्राटी जी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गौरेला श्रीमती सविता राठौर जी , जनपद सदस्य श्री बृजलाल सिंह राठौर जी,सरपंच ग्राम पंचायत हर्रा टोला श्रीमती सुशीला राज जी,सरपंच ग्राम पंचायत दौंजरा श्रीमती धनमतिया देवी जी,श्री गुलाब राज, कोमल राठौर,तथा ग्राम पंचायत के पंच व गणमान्य नागरिक, एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेलकूद का आयोजन किया गया स्व सहायता समूह द्वारा आजीविका गतिविधि के अंतर्गत उत्पादित व निर्मित सामग्री का प्रदर्शन व विक्रय स्टॉल लगाकर किया गया।कार्यक्रम में महिला सेल पुलिस विभाग की तरफ से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर, जिसमें महिलाओं के ऊपर अत्याचार रोकने व बचाव के उपाय तथा शिकायत दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं इसके लिए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करा कर जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में सहायक विकास विस्तार अधिकारी,आर एईओ, ग्राम पंचायत के सचिव, पीआरपी, कैडर, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य भारी तादाद में उपस्थित रहे।
0 Comments