खोलार नाला (मड़वाढोंढा ) स्टॉपडेम से कृषि कार्य एवं निस्तार के लिए पानी के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग को ऊर्जाधानी संगठन ने सौपा ज्ञापन।



संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/बांकीमोंगरा(IBN-24NEWS)आज रामपुर कोरबा स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय में कार्यपालन अभियंता को मड़वाढोंढा स्थित खोलार नाला में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित स्टाप डेम से क्षेत्र में कृषि कार्य एवं निस्तार हेतु तालाबो में पानी भरने की मांग करते हुए ऊर्जाधानी भुविस्थापित किसान कल्याण समिति ने क्षेत्र भर से 1000 लोंगो के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा ।



सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इस क्षेत्र में भूमिगत कोयल खदानों के कारण जल स्तर काफी नीचे गिर चुका है जबकि यहां की एसईसीएल बांकी खदान बन्द हो जाने के कारण प्रबन्धन द्वारा पानी आपूर्ति भी बन्द कर दिया गया है जिसके कारण बांकी बस्ती , 2 न0 ,मोंगरा , पुरैना , मड़वाढोंढा ,रोहिना , कुचेना डबरी पारा आदि ग्रामो में जल संकट गहरा गया है । विशेषतः कृषि कार्य , निस्तार एवं पशुओं के लिए गंभीर संकट की स्थिति है गर्मी के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है । यदि इस स्टाप डेम से उक्त ग्रामो के तालाबो में  जल भराव कर दिया जाता है तो समस्या के समाधान में काफी मदद  मिल सकता है । 



ऊर्जाधानी संगठन के बांकी क्षेत्र संयोजक राजू यादव ने बताया कि एसईसीएल प्रबन्धन द्वारा कहा जा रहा है अपने माईन क्लोजर प्लान के तहत  खदान बन्द होने पर क्षेत्र में पानी व्यवस्था हेतु जल संसाधन  विभाग को आवश्यक राशि जमा करा दी गयी है । और इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था जल संसाधन विभाग के माध्यम से किया जाएगा । ऊर्जाधानी संगठन ने कहा है कि यह पूरा क्षेत्र खदान प्रभावित होने के कारण सभी आवश्यक विकास कार्य जिला खनिज संस्थान मद से किया जाना चाहिए किन्तु उक्त मद का खर्च क्षेत्र में नही किया जा रहा है । जिला खनिज फंड का सहयोग लेकर क्षेत्रवासियो को लाभ दिलाया जा सकता है । ऊर्जाधानी सन्गठन नेता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिले में कोयला खदानों के कारण जिस विकास की परिकल्पना की जा रही थी  इतने सालों में रोजगार , बसाहट मुआवजा की समस्याओं को निराकृत नही किया जा सका है और आने वाले कुछ वर्षों में एक एक करके सभी खदान बन्द हो जाएंगे उसके बाद की भयावह स्थिति पर कोई योजना तैयार नही किया गया है । इस सबन्ध में सन्गठन की ओर से पहले भी मांग पत्र सौंपा गया था किंतु समस्या के निराकरण पर अधिकारी मौन है जिसके खिलाफ जनांदोलन छेड़ा जाएगा ।


ज्ञापन के दौरान प्रमुख रूप से बांकी मोगरा संयोजक राजू यादव ललित महिलांगे राजू बिंझवार संतोष राजीव सोनू बिंझवार अनिल यादव दीपक ओम प्रकाश चौहान अनेक लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments