अंगना में शिक्षा कार्यशाला शैला(पाली) में सम्पन्न, बच्चों का सर्वांगीण विकास व शिक्षा हमारा प्रथम दायित्व:-बीइओ




कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत बाल्यावस्था में उचित देखभाल महत्वपूर्ण है ,इस समय बच्चों का बौद्धिक व शारीरिक विकास तेजी से होता है,अवसर, प्रोत्साहन का माहौल , आनंदमय बनाकर खेलकूद के माध्यम से  सोने में सुहागा बना सकते हैं,  यह तब होगा जब माताओं की क्षमता वृद्धि कर सहभागिता प्राप्त हो। 



बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका माताओं की होती है 5 से 8 वर्ष के बच्चों को 16 गतिविधियों के द्वारा हमारा प्रयास सफल होगा ! शब्दों की पहचान, अंताक्षरी, चीजों की पहचान, कलर,बिल्लस खेल,इसी तारतम्य में शिक्षा अधिकारी  पाली सहायक शिक्षा अधिकारी बीआरसी व सीएसी के मार्गदर्शन में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को विशेष महत्व देते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के  लिए तैयार रहने को कहा गया है , राज्य शासन के समस्त निर्देशो परीक्षा की तैयारी, 74 दिन का गुणवत्ता सुधार योजना,मूलभूत भाषायी एवम गणितीय कौशल विकास पर,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना,नवाजतन कार्यक्रम,जाति प्रमाण पत्र, बिल्डिंग के रखरखाव, साइकिल वितरण,, सीएसी  बैठक, सभी प्रतियोगी परीक्षा एकलव्य,नवोदय,जवाहर उत्कर्ष, इसके अलावा भी समस्त गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु प्रत्येक बिंदु पर  कार्य करने अपील किया गया  है।


जिससे विकासखंड पाली समस्त गतिविधियों में अग्रणी रहे,  शासन के समस्त निर्देश तथा बच्चों का भविष्य सुधारना हम सबकी जिम्मेदारी है, कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती मीना कंवर श्रीमती  प्रमिला सोनी श्रीमती गायत्री गोयल, तुलसी जगत गिरीश गौतम निर्मल राठौर ,सुनील जायसवाल आदि का सहयोग रहा!

Post a Comment

0 Comments