संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) मरवाही रेंज से सटे कोरिया वनमंडल की सीमा से देर रात को तीन हाथियों का दल प्रवेष कर गया और यहां रूमगा के भटियारटोला में हाथी पहुंचे और यहां जंगल में महुआ बीन रहे परिवार से कुछ दूर पर ही एक आठ साल की बच्ची भी रानी धनुहार जहां पर थी वहां हाथी मौजूद था और हाथी के कुचलने से रानी धनुहार की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि वनविभाग पिछले दो दिनों से हाथी के आसपास होने की मुनादी करा रहा था पर हाथियों की मौजूदगी के बावजूद लोगों को जंगल जाने में रोक पाने में वनविभाग नाकाम रहा और एक बार फिर हाथियों ने एक बच्ची की जान ले ली। वहीं मरवाही रेंज में रेंजर का प्रभार डिप्टी रेंजर के पास है जबकि हाथियों की लगातार आवाजाही के बावजूद अधिकारी की पदस्थापना नहीं की जा रही है जबकि हाथियों की लगातार आवाजाही के बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं किये जाने और लगातार हो रही जनहानि से लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं मरवाही रेंज से सटे पेंड्रा रेंज के सभी गांवो में वनविभाग ने हाथी मित्र दल को अलर्ट करते हुये हाथियों के आने की संभावना के मददेनजर मुनादी करायी जा रही है...इस बारे में सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ संजय त्रिपाठी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए साथ ही आसपास के हाथियों मित्र दल को भी हाथी प्रभावित क्षेत्र में बुलाया गया है और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के पास न जावें वही पेंड्रा के वन परिक्षेत्र अधिकारी सत्तू जायसवाल ने भी हाथियों की मैन की संभावना के मद्देनजर हाथी मित्र दल और वन स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया है।
इस मामले में डीएफओ मरवाही दिनेश पटेल ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि प्रदान की गई है शासन द्वारा दिए जाने वाले ऐसे प्रकरणों में कुल ₹600000 की राशि में से बकाया राशि का भुगतान प्रकरण तैयार करने के बाद प्रदान कर दिया जावेगा। डीएफओ पटेल ने लोगों से अपील की है कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वनों में ना जावे और हाथी मित्र द्वारा दी जा रही हिदायतों का पालन करें।
0 Comments