नाबालिग के साथ दैहिक शोषण करने वाले फरार आरोपी को हरदीबाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार.....।


संवाददाता-शालिनी कलिहारी की रिपोर्ट


कोरबा/हरदीबाजार(IBN-24NEWS) हरदीबाजार चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरदीबाजार के दर्रा खाचा मोहल्ला निवासी नाबालिग  पीड़िता के द्वारा चौकी पहुँच कर दिनांक02/09/2021को रिपोर्ट दर्ज करायी थी की वहीं का रहने वाला उनका पड़ोसी जिसका नाम भोला गुप्ता है जो कि उस नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर 1 साल से  लगातार दैहिक शोषण कर रहा था।हरदीबाजार चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसारआरोपी के विरुद्ध दिनांक 2/9/2021 को अपराध क्रमांक 403  धारा 376 पास्को एक्ट SC,ST के तहत अपराध दर्ज किया गया था।जानकारी के अनुसार आरोपी लगातार 1 वर्ष से फरार था। जिसकी पतासाजी करते हुए हरदीबाजार चौकी प्रभारी के द्वारा एक  टीम गठित कर पुलिस की सूझ-बूझ  से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments