अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पंहुचाना ही लक्ष्य-शुक्ला....।


संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) छतीसगढ़ की सत्तासीन भूपेश सरकार द्वारा नित नए  योजनाओं के माध्यम से जनहित मे कार्य कराये जा रहे है जिसका सीधा फायदा जनता को मिल रहा है.

ग्राम करही कच्छार मे राशन कार्ड की सुविधा से बहुत सारे लोग वँचित रह गए थे जिसकी जानकारी मिलते ही जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा पात्र हितग्राहियो का आवेदन जमा करा कर नया राशन कार्ड बनवाया गया।

ग्राम पंचायत भवन परिसर मे राशन कार्ड वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमे मुख्य अभ्यागत के रूप मे पंहुचे संदीप शुक्ला ने कहा की छतीसगढ़ के माटीपुत्र भूपेश बघेल की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाना ही उनका लक्ष्य है और ज़ब तक इस लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती तब तक ये सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।

जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम मे उपस्थित जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर शीघ्र ही उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया।

राशन कार्ड बनने पर हितग्राहियो ने जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला के माध्यम से कांग्रेस सरकार का आभार जताया एवं भविष्य मे कांग्रेस को ही सहयोग देने का संकल्प लिया.

कार्यक्रम मे करही कच्छार सरपंच जोशेलाल मिंज, पंच संजय यादव, बिन्दलाल, मनोज बाजपेई, कपिल जायसवाल,केजऊ राम, अमरनाथ, टीकाराम, आदि कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments