विश्व महिला दिवस के अवसर पर किया महिलाओं का सम्मान।


हर क्षेत्रों में महिलाओं का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना हमारे लिए गर्व की बात है - विशाल कुकरेजा।


ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर


 रायपुर(IBN-24NEWS) श्री अनंतसाईं हॉस्पिटल एवं पूज्य सिंधी पंचायत न्यू राजेंद्र नगर अमलीडीह के अध्यक्ष विशाल कुकरेजा द्वारा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में नि:शुल्क महिला चिकित्सक परामर्श शिविर एवं नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।


 इस आयोजन में महिलाओं ने डॉ श्रुति स्थापक से अपनी अपनी स्वास्थ की समस्याओं को उनके सामने रखा, वही दूसरी ओर डॉ श्रुति स्थापक ने सभी की समस्याओं का समाधान किया। उसके बाद सभी महिलाओं को श्रीफल,शाल एवं प्रमाणपत्र देकर सभी का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ पार्थ स्थापक, डॉ श्रुति स्थापक, सी.ई.ओ जसपाल सिंह भामरा , कपिल गेहानी, सुनील बत्रा, अमरलाल जादवानी,अमित नागदेव, नंदकुमार मुलचंदानी, निखिल पारवानी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments