संकुल बेलगहना में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में विनती विश्वकर्मा बनी स्मार्ट माता।


संवाददाता-जहीर जुनजानी


 बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) संकुल बालक बेलगहना के अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के प्रथम और द्वितीय कक्षा पढ़ाने वाले शिक्षकों  प्राथमिक विद्यालय बेलगहना एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिपरा पारा के कुल 50 विद्यार्थियों की माताओं का अंगना म शिक्षा सहमेला का आयोजन  आज  प्राथमिक शाला बेलगहना मे आयोजित की गई जिसमें संभागीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती श्वेता तिवारी संकुल स्तरीय   प्रियंका केशरवानी सहायक शिक्षक के द्वारा माताओं को तिलक एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में संकुल के सभी 5 प्राथमिक शाला के 6 शिक्षिका एवं संकुल समन्वयक श्री काशी राम साहू सर श्री प्रदीप चांडक सर श्री संजय रजक सर श्री संतोष यादव सर एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। मेला में लगे हुए काउंटर का अवलोकन माताओं के द्वारा किया गया एवं अलग-अलग प्रकार की गतिविधियों को बच्चों से करा कर देखी गई जिसमें माताओं ने अपने बच्चे के स्तर को जाना और समझा जिस क्षेत्र में बच्चे में कुछ कमी है उसे दूर करने के लिए आगे प्रयासरत रहेंगे ऐसा उनके द्वारा कहा गया उन्हीं माताओं में से   बेलगहना स्कूल से स्मार्ट माताओं का चयन किया गया जिसमें माताओं की उत्सुकता बहुत अधिक बढ़ गई जिन माताओं के द्वारा पूरे काउंटर का अवलोकन किया गया एवं गतिविधि को समझा व स्मार्टफोन का उपयोग एवं समुदाय से माताओं को विद्यालय की ओर जोड़ने के लिए प्रेरित करने वाली माताओं को स्मार्ट माता का सम्मान प्रदान किया गया इस क्रम में श्रीमती विनती विश्वकर्मा श्रीमती जागेश्वरी वाखरे श्रीमती ज्योति केशरवानी एवं पुष्पा प्रजापति सम्मानित हुई।

Post a Comment

0 Comments