संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) गर्मी की छुट्टी आते ही सारे बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए डांस, म्यूजिक ,आर्ट , क्लास ज्वाइन करते है । इस साल सौरभ डांस अकादमी एवम स्वर्णिम प्रभात सेवा संस्थान पेंड्रा के द्वारा हमारे शहर पेंड्रा में २ दिवसीय फ्री क्लासिकल नृत्य कार्यशाला आयोजित किया गया था । जो की दिनांक ११ और १२ मार्च को किया गया । इस दो दिवसीय कार्यशाला में बच्चो एवम बड़ो ने बाद चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने कला को निखारने नए नए स्टेप्स एवम नृत्य की बारीकियां सीखे । इस कार्यशाला में नृत्य शिक्षक के रूप में *शंभू नाथ रजक* जी रहे । शंभू सर ने बच्चो को कथक के कुछ शुद्ध बोल , शुद्ध कथक ,सेमी क्लासिकल एवम बॉलीकाथक सिखाए । साथ ही सर ने बताया कि कैसे इस कला को आगे बढ़ाना है और नृत्य कैसे शरीर को स्वस्थ और सुखी रखने का साधन भी है । साथ ही बच्चो को आगे बढ़ने हेतु निरंतर प्रयास करने हेतु कहा । बता दे शंभू सर ने देश के कई बड़े शहरों में जैसे पुणे महाराष्ट्र , कटक ओडिशा, मुंबई , भिलाई , बिलासपुर, में अपने प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन कर कई अवॉर्ड्स एवम सम्मान अपने नाम कर चुके है । इसके साथ ही सर को इंटरनेशन ७ डांस म्यूजिक फेस्टिवल २०१८ काठमांडू नेपाल में भी *इंटरनेशनल नृत्यशिरोमणि अवार्ड* से सम्मानित किया गया था। सौरभ डांस अकैडमी के द्वारा ये कार्यशाला आयोजित किया गया । अकादमी के कोरियोग्राफर सौरभ सर पेंड्रा में ही वेस्टर्न डांस क्लास की प्रशिक्षण देते है ।
0 Comments