भनवारटक मरहीमाता मन्दिर के आसपास जंगलो में शराब बेचने वालों पर बेलगहना पुलिस की कार्यवाही।

                                                                        

5 आरोपियों से 74 लीटर महुआ शराब जप्त,34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई 05 लोगों पर किया कार्यवाही ।     


संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट


 बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) पुलिस चौकी प्रभारी अजय वारे ने योजनाबद्ध तरीके से शराब के कारोबार करने वालों पर आज कार्यवाही कर यह बता दिया कि नशे के कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा पुलिस की लगातार  कार्यवाही से नशे के कारोबारियों पर डर का माहौल व्याप्त है देवी देवता स्थल पर शराब का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा आज के कार्यवाही ने यह स्पष्ट कर दिया कि वास्तव में शराब के खिलाफ और गांजा के खिलाफ चौकी प्रभारी बेलगहना बहुत सख्त हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा जिले के समस्त थाना तथा चौकी प्रभारियों को अवैध रूप से नशे का कारोबार व शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री में रोक लगाने हेतु सतत निगाह रखी गई थी, जो आज भनवारटंक मरही माता मंदिर के आसपास जंगलो में शराब बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया आज जिसमे 5 आरोपियों से 74 लीटर महुआ शराब कीमती 7400 रुपये को जप्त कर 34(2)आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

 उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि अजय वारे, सउनि रुबेन कुजूर, सउनि सी आर ध्रुव, प्रआर 80, 155, 764 आर 1425,144,687,832 की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments