बिलासपुर (IBN-24NEWS) बिलासपुर के स्थानीय ईदगाह चौक स्थित डीपी चौबे प्रेस क्लब में आज सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन एवं होली मिलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेश पांडे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल टाह जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन पत्रकार अनुज शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से सभी जिलों भारी संख्या में पत्रकार आये हुए थे जैसे जांजगीर, चाम्पा,कोरिया,सूरजपुर, बलरामपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोरबा से भारी संख्या में पत्रकार आये हुए थे कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने पत्रकारों के एकता पर बल दिया। श्री गुप्ता ने अपने ओजस्वी भाषण में समझाया किस तरह पत्रकार एक सूत्र में रहे और एकता से ही सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। श्री गुप्ता ने शासन से पत्रकार सुरक्षा कानून अभिलंब लागू करने हेतु निवेदन किया। नगर विधायक शैलेश पांडे ने पत्रकारों के समस्याओं को त्वरित समाधान हेतु आश्वासन दिया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल टाह एवं जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा ने भी अपने उद्बोधन में पत्रकारों के समस्याओं के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया। संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष देव दत्त तिवारी ने भी पत्रकारों के एकता पर बल दिया कोरबा जिला से भी भारी संख्या में पत्रकार सामिल हुए जिसमे दीपक शर्मा, कमल महंत, विक्की अग्रवाल,गणेश महंत,बजरंग जयसवाल, दीपक भोई,दीपक महंत,प्रियेश दीवान,फिरत दास महंत,अजय महंत,प्रमोद दिवान,लौंग दास महंत,ब्रिज किशोर गुप्ता,सुरेश कुमार,अनुज पाठक,राजीव शर्मा,रितेश गुप्ता,बादल दुबे, भूषण श्रीवास, सहित भारी संख्या में पत्रकार साथ सम्मिलित हुए।
0 Comments