होली में असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने लामबंद होगी पुलिस....।

ग्रामीणों ने बेलगहना चौकी को थाना बनाने की रखी मांग सौंपा ज्ञापन।

बेलगहना चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न।

 




संवाददाता-जहीर जुनजानी


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) नगर के चौकी परिसर में  शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें रतनपुर प्रभारी तहसीलदार पेखन टोंडे एवं चौकी प्रभारी अजय वारे के समक्ष बैठक आहूत की गई इस बैठक में  से होलिका दहन, होली त्यौहार एवं रंगपंचमी के अवसर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधियों की धर पकड़कर नाका बंदी करना एवं निरंतर पेट्रोलिंग गश्त कराये जाने होलिका दहन सार्वजनिक रोड एवं बिजली के तार एवं हरे भरे वृक्षों के नीचे नहीं करने। जबरन चंदा वसूली व किसी धर्म एवं व्यक्ति विशेष पर ऐसी कोई टिप्पणी ना करें, जिससे उसकी मान-सम्मान में ठेस पहुंचे। मोटर सायकल में तीन सवारी एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार्यवाही। मुखौटा खरीदी बिक्री पर कार्यवाही। सार्वजनिक महत्वपूर्ण चौक चौराहों, मंदिर, मस्जिद गिरजाघर पर सुरक्षा व्यस्था। किसी व्यक्ति पर जबरिया रंग नही डालने। कोलाहाल एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे के बाद नहीं करने। होलिका दहन रात्रि 11 बजे तक सम्पन्न कर लेने। होली जलाने के लिए हरे भरे पेड़ों को न काटा जाये, प्रयास हो कि गौकास्ट का उपयोग किया जाए।


 होलिका दहन के लिए अनावश्यक किसी के घर के दरवाजें खिड़की बांस बल्ली आदि की अवैध परिवहन न किया जाए।होटल एवं ढाबों पर मादक पदार्थ एवं नशीले पदार्थ की बिकी होती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करने तथा वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक होली का पर्व माने का निर्णय लिया गया।



 इस दौरान भी क्षेत्रवासियो को सम्प्रदायिक सौहाद्र व भाईचारे के साथ मिलजुलकर पर्व मनाने की अपील की गई जनप्रतिनिधियों ने बैठक में रतनपुर तहसीलदार एवं बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम पर ज्ञापन सौंपकर बेलगहना चौकी को थाना बनाने की प्रमुखता से मांग रखी गई परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपर्वूक होली पर्व एवं शबे बारात सम्पन्न कराने महतिपूर्ण निर्णय लिए गए।

Post a Comment

0 Comments