जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मनोज गुप्ता एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों हाथी के हमले से घायल बच्चे का हाल जानने पहुंचे मरवाही हॉस्पिटल....।

बढ़ाई बच्चे की हौसला अफ़जाई,हमले में मृत काकी पर जताया दुख।



संवाददाता-दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

जीपीएम(IBN-24NEWS)  मरवाही विधानसभा के ग्राम पंचायत परासी में आज सुबह दंतैल हाथी ने एक छोटे बच्चे एवं एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया था जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई एवं बच्चा घायल हो गया था।


 जिसकी जानकारी मनोज गुप्ता जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो को जवाहर केवट पूर्व जनपद सदस्य द्वारा दोपहर में जानकारी मिलने पर मौके पर तीनों मरवाही हॉस्पिटल पहुँचे एवं घायल बच्चे के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की एवं डॉक्टरों को उचित इलाज एवं देख रेख करने निर्देशित किया गया । उसी क्षण डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि इनकी काकी माँ भी हमले का शिकार हुई है जिससे उनका दुःखद निधन ही गया जिस पर उन्होंने शोक संवातना व्यक्त की ।

Post a Comment

0 Comments