जिला संवाददाता - महेन्द्र कुमार सिदार
धरमजयगढ़/ कीदा/(IBN-24NEWS) वन मंडल धरमजयगढ़ के अंतर्गत छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने क्षेत्र की दौरा प्रतिदिन कर रहा है, और आज इसी कड़ी में पहुंच गए खर्रा गांव की आश्रित गांव गलीमार वही परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीण के साथ वन समिति को तत्काल बैठक बुलाएं।, वैसे तो बैठक प्रति माह बिट गार्ड और डिप्टी रेंजर के द्वारा यह वन समिति बैठक किया जाता है पर अभी वन कर्मचारी चौकीदार से उपवन क्षेत्रपाल तक के सभी वन कर्मचारी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल में डर्टी हुई है। वही जिम्मेदार अधिकारियों की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ी , अब डी. एफ. ओ.और एस .डी .ओ. दिन और रात फायर वाचर , वनसमिति हाथी दल रक्षक, यह सभी दिन और रात जंगल की सुरक्षा में लगे हुए हैं।
जैसा कि वन मंडल धरमजयगढ़ हाथी प्रभावित क्षेत्र है अभी इन दिनों क्षेत्र के कई जंगलों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है आए दिन उनके खेत खलिहान खराब कर रहे हैं, और जान और माल का भी भय बना रहता है। वही आज छाल वन परीक्षेत्र अधिकारी मुनेश्वर सिंह मर्शकोले के द्वारा ग्राम पंचायत खर्रा की आश्रित गांव गली मार में बैठक लिया गया जहां ग्रामीण अपने बीच रेंजर को पाकर अत्यधिक प्रफुल्लित हुए और अपनी जूझ रहे समस्याओं से अवगत कराया अधिकारी के द्वारा उन्हें पूर्ण आश्वासन दिया गया उनकी हर समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द पूरा करने का,और गांव वालों से फायर , वन सुरक्षा, हाथी मुआवजा, वन अधिकार पट्टा, एवं हाथी के संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई। गांव वाले इस बैठक से अत्यधिक संतुष्ट हुए। अधिकारी ने ग्रामीणों से जंगल में आग ना लगाने के लिए विशेष निवेदन किया और कहा जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की हैं। और इस बैठक में ग्राम पंचायत बनहर के ग्रामीण मकुन्दो यादव नामक ग्रामीण को रेंजर के द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया इस ग्रामीण को जंगल में लगे हुए आग को बुझाते हुए देखा गया जिस से प्रभावित होकर वन विभाग की ओर से इन्हें सम्मानित किया गया।
0 Comments